Hindi Current Affairs में आपका स्वागत है। हम यहां आपके लिए के Hindi Current Affairs के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विभिन्न मार्ग से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं
देश में हर रोज Banking, SSC, Insurance, UPSC, Railway, Bank, Police, Army आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता हैं अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढाना सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK (General Knowledge) एक ऐसा विषय हैं जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता हैं और उठा भी सकता हैं अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए Hindi Current Affairs के कुछ जरूरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं General Knowledge के यह प्रश्न Current Affairs से जुड़े हुए हैं हमारे Hindi Current Affairs से आपको Banking, SSC,Insurance, UPSC, Railway और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी ।









प्रश्‍न 1. एक समझौते के तहत भारत और किस देश ने परमाणु संस्थानों की सूची साझा की है?

क. नेपाल
ख. बांग्लादेश

ग. पाकिस्तान

घ. श्रीलंका

व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: ग. पाकिस्तान – 
भारत और पाकिस्तान ने 31 दिसंबर 1988 में हुए एक समझोते के तहत परमाणु संस्थानों की सूची साझा की है. इस समझोते को 27 जनवरी 1991 को लागू किया गया था. यह समझोते दोनों देश के बीच पिछले 29 साल से चल रहा है. साथ ही दोनों देशो ने अपनी जेलों में बंद कैदियों की जानकारी भी सौंपी है


प्रश्‍न 2. निम्न में से किस राज्य की विधानसभा ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है?

क. गुजरात विधानसभा

ख. केरल विधानसभा

ग. झारखण्ड विधानसभा
घ. दिल्ली विधानसभा

व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: ख. केरल विधानसभा – 
केरल विधानसभा ने हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने प्रस्ताव पास पेश करते हुए मांग की थी कि केंद्र सरकार इस कानून को वापस ले.


प्रश्‍न 3. भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान स्वीकार नहीं करने वाले कारोबारों पर कितने रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगाने की घोषणा की है?

क. 2,000 रुपये
ख. 3,000 रुपये
ग. 4,000 रुपये

घ. 5,000 रुपये


व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: घ. 5,000 रुपये – 
भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान स्वीकार नहीं करने वाले कारोबारों पर 5,000 रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगाने की घोषणा की है. 50 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री करने वाले कारोबारों के लिए अब से ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सेवा देना अनिवार्य होगा.


प्रश्‍न 4. सीबीडीटी ने पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढाकर __ कर दी है?

क. 31 जनवरी 2020

ख. 31 मार्च 2020

ग. 31 जुलाई 2020
घ. 31 अगस्त 2020

व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: ख. 31 मार्च 2020 – 
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल ही में पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा बढाकर 31 मार्च 2020 कर दी है. सरकार ने 8वीं बार आधार को पैन से जोड़ने की समय-सीमा बढ़ाई है.



प्रश्‍न 1. भारत के किस राज्य में रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने जियो मार्ट की शुरुआत करने की घोषणा की गयी है?

क. केरल
ख. गुजरात
ग. दिल्ली

घ. महाराष्ट्र


व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: घ. महाराष्ट्र – 
महाराष्ट्र राज्य में रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने जियो मार्ट की शुरुआत करने की घोषणा की गयी है. रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने जियो मार्ट को देश की नई दुकान कहा है. जियो मार्ट की शुरुआत नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण से होगी. कंपनी जल्द ही जियो मार्ट एप लांच करेगी.


प्रश्‍न 5. हाल ही में किसने “एसडीजी इंडिया इंडेक्‍स” का दूसरा संस्‍करण लॉन्‍च किया है?

क. आरबीआई
ख. वित मंत्रालय

ग. नीति आयोग

घ. खेल मंत्रालय

व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: ग. नीति आयोग – 
नीति आयोग ने हाल ही में “एसडीजी इंडिया इंडेक्‍स” का दूसरा संस्‍करण लॉन्‍च किया है. एसडीजी इंडिया इंडेक्‍स 2019 एक ऑनलाइन डैशबोर्ड पर उपलब्‍ध है.


प्रश्‍न 6. वर्ष 2019 के किस महीने में लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है?

क. सितम्बर
ख. अक्टूबर
ग. जुलाई

घ. दिसम्बर


व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: घ. दिसम्बर – 
वर्ष 2019 के दिसम्बर महीने में लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है. दिसम्बर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 3 हजार 184 करोड़ रुपए रहा है. दिसम्बर में सीजीएसटी 19,962, एसजीएसटी 26,792, आईजीएसटी 48,099 और सेस 8,331 रूपये रहा है.




प्रश्‍न 8. इनमे से किस महिला फुटबॉलर को सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया है?

क. लूसी ब्रॉन्ज

ख. अलेक्स मॉर्गन
ग. मार्था
घ. कार्ली ल्लोय्द


व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: क. लूसी ब्रॉन्ज – 
इंग्लैंड की महिला फुटबॉलर लूसी ब्रॉन्ज को सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर चुना गया है. साथ ही लिवरपूल के जुर्गेन क्लोप इस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ मैनेजर रहे है. इस वर्ष का बेस्ट गोलकीपर एलिसन बेकर (लिवरपूल, ब्राजील) को चुना गया है.


प्रश्‍न 9. सुरक्षा कारणों के चलते किस देश की सरकार ने भारत से सटे सीमाई इलाके में मोबाइल सर्विस बंद कर दी है?

क. पकिस्तान सरकार
ख. श्री लंका सरकार

ग. बांग्लादेश सरकार

घ. म्यांमार सरकार

व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: ग. बांग्लादेश सरकार –
सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश सरकार ने भारत से सटे सीमाई इलाके में मोबाइल सर्विस बंद कर दी है. लेकिन सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं पर पड़ा है.



प्रश्‍न 10. निम्न में से किस राज्य सरकार ने “अरुंधति स्वर्ण योजना” के तहत शादी में दुल्हनों को 10 ग्राम सोना देने की घोषणा की है?

क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार

घ. असम सरकार


व्याख्यात्मक उत्तर: –
उत्तर: घ. असम सरकार – 
असम सरकार ने “अरुंधति स्वर्ण योजना” के तहत राज्य की हर लड़की की शादी में दुल्हनों को 10 ग्राम सोना देने की घोषणा की है. इसके लिए सरकार हर साल करीब 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए दुल्हन की उम्र 18 साल हो और वह 10वीं पास हो साथ ही अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया हो.