Hindi Current Affairs में आपका स्वागत है। हम यहां आपके लिए के Hindi Current Affairs के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विभिन्न मार्ग से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं
देश में हर रोज Banking, SSC, Insurance, UPSC, Railway, Bank, Police, Army आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता हैं। अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढाना सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK (General Knowledge) एक ऐसा विषय हैं जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता हैं और उठा भी सकता हैं अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए Hindi Current Affairs के कुछ जरूरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं General Knowledge के यह प्रश्न Current Affairs से जुड़े हुए हैं। हमारे Hindi Current Affairs से आपको Banking, SSC,Insurance, UPSC, Railway और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी ।
देश में हर रोज Banking, SSC, Insurance, UPSC, Railway, Bank, Police, Army आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता हैं। अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढाना सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK (General Knowledge) एक ऐसा विषय हैं जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता हैं और उठा भी सकता हैं अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए Hindi Current Affairs के कुछ जरूरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं General Knowledge के यह प्रश्न Current Affairs से जुड़े हुए हैं।
1. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से किस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है?
A. कोआला
B. कंगारू
C. मूस
D. मेंडोक
1. A. कोआला
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से पेड़ों पर रहने वाले भालू की एक प्रजाति कोआला की आधी
आबादी खत्म होने का अनुमान लगाया गया है. यह माना जा रहा है कि दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया के द्वीप
पर लगी आग से पचास प्रतिशत कोआला मारे जा चुके हैं. आग लगने से पहले इस द्वीप पर करीब 50 हजार कोआला थे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले चार महीने से आग लगी हुई है तथा इसमें करीब 50 करोड़ वनीय जीव मारे गये हैं.
2. हाल ही में किस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
A. बिहार
B. उत्तर प्रदेश
C. पंजाब
D. महाराष्ट्र
2. D. महाराष्ट्र
इसके माध्यम से ओवर इंश्योरेंस (धारित भूमि से अधिक भूमि का बीमा) तथा अपात्र व्यक्तियों द्वारा उपयोग किये गए बीमा की जाँच में मदद मिलेगी. वित्तीय इस योजना को वर्ष 2018-19 के दौरान महाराष्ट्र के 1.39 करोड़ किसानों ने अपनाया तथा कुल 4,778.30 करोड़ रुपए की प्रीमियम राशि एकत्रित की गई. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत प्रारंभ की गई थी.
3. किस राज्य के पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
A. बिहार
B. कर्नाटक
C. पंजाब
D. तमिलनाडु
3. B. कर्नाटक
पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का जन्म 19 जनवरी 1929 को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में हुआ था. आइएएस अफसर रहने के दौरान वे भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) में भी तैनात रहे थे. उन्हें सेवानिवृत्त होने के बाद साल 1991 में ‘पद्म विभूषण’ से नवाजा गया था. वे वर्ष 2002 से 2007 तक कर्नाटक के राज्यपाल रहे थे.
4. किस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा?
A. जापान
B. नेपाल
C. ईरान
D. पाकिस्तान
4. C. ईरान
ईरान की ओर से यह बड़ी प्रतिक्रिया तब आई है जब हाल ही में बग़दाद में अमरीकी एयरस्ट्राइक में
उसके जनरल क़ासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. 2015 के समझौते के अनुसार, ईरान अपनी संवेदनशील परमाणु गतिविधियों को सीमित करने और अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को आने की अनुमति दी थी. इसके बदले में ईरान पर लगे आर्थिक प्रतिबंधों को ख़त्म किया गया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने 2018 में इस समझौते को रद्द कर दिया था.
5.केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है?
A. सात
B. आठ
C. नौ
D. दस
5. A. सात
भारत सरकार ने सात राज्यों को आपदा राहत कोष से 5,908 करोड़ रुपये मंजूर किए. इसमें कर्नाटक,
उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. दक्षिण पश्चिम
मानसून की बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन के कारण यह राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए थे.
वर्ष 2019-20 में, राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से भारत सरकार ने 8,068.33 करोड़ रुपये जारी किये. इस निधि के तहत, 75% केंद्र और 25% राज्य द्वारा योगदान दिया जाता है.
6. तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के किस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया?
A. पी एच पांडियन
B. एम.के. स्टालिन
C. पी. धनपाल
D. राहुल सचदेवा
6. A. पी एच पांडियन
पूर्व विधायक और सांसद रह चुके पांडियन 1980-84 के बीच तमिलनाडु विधानसभा के उपाध्यक्ष
और वर्ष 1985 से 1989 तक अध्यक्ष पद पर भी आसीन रहे थे. वे अन्नाद्रमुक संसदीय दल (लोकसभा) के नेता भी थे. वे साल 1977, साल 1980 और साल 1984 में अपने पैतृक चेरान्मादेवी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे.
7. देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के किस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की?
A. जीविका 2.0
B. इन्द्रधनुष 2.0
C. जाग्रति 2.0
D. रंग 2.0
7. B. इन्द्रधनुष 2.0
मिशन इन्द्रधनुष 27 राज्योंब के 272 जिलों, उत्तरर प्रदेश और बिहार के 650 विकास खण्डों
में शुरू किया गया है. इसका उद्देश्यद अन्यब अभियानों में छूटे क्षेत्रों में सभी दवाएं उपलब्धि कराना और चिन्ह्ति जिलों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं तक इसकी पहुंच बनाना है. इस टीकाकरण अभियान में डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, खसरा, तपेदिक, हेपेटाइटिस बी, दिमागी बुखार, और निमोनिया के टीके शामिल हैं.
8. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी?
A. गुजरात
B. महाराष्ट्र
C. झारखंड
D. कर्नाटक
8. D. कर्नाटक
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा मानव अन्तरिक्ष उड़ान केंद्र की स्थापना कर्नाटक
के चल्लाकेरे शहर में की जायेगी. इस प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण 400 एकड़ क्षेत्र में 2700 करोड़ रुपये
की लागत से किया जाएगा. इस प्रशिक्षण केंद्र में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी. यह भारत के गगनयान एवं अन्य अंतरिक्ष अभियानों में सहायता प्रदान करेगा.
9. निम्नलिखित में किस भारतीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता?
A. वाई के जोशी
B. पी. मंगेश चन्द्रन
C. अंगद देव पाल
D. रामनाथन चंद्रपाल
9. B. पी. मंगेश चन्द्रन
भारत के पी मंगेश चंद्रन ने इंग्लैंड के हेस्टिंग्स में प्रतिष्ठित 95वें हेस्टिंग्स अंतरराष्ट्रीय शतरंज
कांग्रेस का खिताब जीत लिया है. चंद्रन ने आठवें दौर में भारत के ही ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को हराया था. इस समय विश्व में नंबर एक शतरंज खिलाड़ी नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन हैं जबकि भारत के नंबर एक खिलाडी विश्वनाथन आनंद विश्व में 13वें स्थान पर हैं.
10. सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है?
A. 10 मीटर
B. 20 मीटर
C. 30 मीटर
D. 50 मीटर
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.