Top Current Affairs


Top Current Affairs में आपका स्वागत है। हम यहां आपके लिए के Top Current Affairs के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स को विभिन्न मार्ग से चुन करके एक अनूठे रूप में पेश करते हैं ।
देश में हर रोज Banking, SSC, Insurance, UPSC, Railway, Bank, Police, Army आदि विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरियां निकलती रहती हैं जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं और परीक्षा के लिए तैयारी करते हैं और परीक्षा भी देते हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए और परीक्षा में पास होने के लिए सबसे जरूरी होता हैं अपने सामान्य ज्ञान के स्तर को बढाना सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे गए सभी विषयों में से GK (General Knowledge) एक ऐसा विषय हैं जो परीक्षा में उम्मीदवार को गिरा भी सकता हैं और उठा भी सकता हैं अगर आप दूसरों से आगे निकलना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप जनरल नॉलेज के विषय पर अच्छी पकड़ रखें । आप सभी उम्मीदवारो को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए Top Current Affairs के कुछ जरूरी प्रश्न अपने इस आर्टिकल में बताये हुए हैं General Knowledge के यह प्रश्न Top Current Affairs से जुड़े हुए हैं हमारे Top Current Affairs से आपको Banking, SSC,Insurance, UPSC, Railway और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी ।










प्रश्न 1- पत्रिका ‘द लैंसेंट’  की एक रिपोर्ट के मुताबिक सदी के अंत तक भारत की आबादी घटकर जितनी हो जाएगी ?

उत्तर - 1.09 अरब


प्रश्न 2- हाल ही में अफगानिस्तान में भारत के अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर -  रुद्रेंद्र टंडन


प्रश्न 3-  संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वार्षिक अध्ययन के अनुसार, वैश्विक स्तर पर बीते जितने वर्षों में 10 लाख से अधिक लोग कुपोषितों की श्रेणी में शामिल हुए हैं ?

उत्तर - पाँच वर्ष


प्रश्न 4- हाल ही में लैंसेट द्वारा जितने देशों एवं क्षेत्रों के लिये वर्ष 2017 से वर्ष 2100 तक प्रजनन क्षमता, मृत्यु दर और प्रवास एवं जनसंख्या परिदृश्य के संदर्भ में वैश्विक पूर्वानुमान विश्लेषण प्रस्तुत किया गया है ?

उत्तर - 195


प्रश्न 5- चुनाव आयुक्त अशोक लवासा को हाल ही में जिस बैंक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - एशियाई विकास बैंक


प्रश्न  6-हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है ?

उत्तर - पंजाब


प्रश्न 7- भारत सरकार की तरफ से हाल ही में तुर्कमेनिस्तान में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - विधु पी नायर


प्रश्न 8- नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार जिसका आयोजन किया है ?

उत्तर - डिजिटल चौपाल


प्रश्न 9- सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पंजाब व हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व कलकत्ता हाई कोर्ट के जितने अतिरिक्त जजों को स्थायी जज बनाने की सिफारिश की है ?

उत्तर - 9


प्रश्न 10- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में जिस बीमारी की पहली स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर दी है ?

उत्तर - निमोनिया








प्रश्न 11- हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं ?

उत्तर - चीन



प्रश्न 12- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है ?

उत्तर - माइल जेडिनक


प्रश्न 13- हाल ही में बांग्लादेश में भारत का अगला राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर - विक्रम दुरईस्वामी


प्रश्न 14- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना संकट के कारण 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है ?

उत्तर - बिहार


प्रश्न 15- भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) जितने लाख करोड़ रुपये के मूल्य को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है ?

उत्तर - 12 लाख करोड़ रुपये


प्रश्न 16- हाल ही में जिस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

उत्तर - ब्रेट ली


प्रश्न 17- विश्व सर्प दिवस (World Snake Day) जिस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर - 16 जुलाई


प्रश्न 18- पूर्व आईएस अधिकारी और जिस राज्य की पहली महिला चुनाव आयुक्त नीला सत्यनारायण का हाल ही में निधन हो गया ?

उत्तर - महाराष्ट्र


प्रश्न 19- दिल्ली सरकार ने खाद्य संरक्षा व मानक अधिनियम के तहत राजधानी में जितने वर्ष के लिए सुगंधित तंबाकू व तंबाकू मिश्रित उत्पादों की बिक्री व भंडारण पर पाबंदी लगा दी है ?

उत्तर - एक वर्ष


प्रश्न 20-  हाल ही में पाकिस्तान और जिस देश के मध्य ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ के सुधोटी ज़िले में 700 मेगावाट की ‘आज़ाद पट्टन जल विद्युत परियोजना’ के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं ?

उत्तर - चीन










प्रश्न 21- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों में कोरोना के ईलाज हेतु तीन श्रेणी में फीस निर्धारित कर दी है ?

उत्तर - पंजाब


प्रश्न 22- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी ने सन्यास लेने की घोषणा की है ?

उत्तर - माइल जेडिनक


प्रश्न 23- केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, भारतीय रेलवे अगले जितने साल में 100 फीसदी विद्युत चालित रेल नेटवर्क बन जाएगी ?

उत्तर - साढ़े तीन साल


प्रश्न 24- जिस देश के प्रधान मंत्री एलिस फाखफाख (Elyes Fakhfakh) ने हाल ही में राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है ?

उत्तर- ट्यूनीशिया


प्रश्न 25- भारत और जिस देश ने दोनों देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए नया व्यापार मार्ग खोला है ?

उत्तर - भूटान